मुख्यपृष्ठसमाचारचार बाइक के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

चार बाइक के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

-शातिर चोर के ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि 12 मामले दर्ज

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि बाइक चोरी के 12 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने एक लाख से अधिक कीमत के चार बाइक बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण क्राइम ब्रांच के पुलिस कांस्टेबल मिथुन राठौड़ और विजेंद्र नवसारे को गुप्त जानकारी मिली कि चोरी के बाइक से एक युवक डोंबिवली के 90 फिट रोड से पत्री पुल के पास आने वाला है। जनाकरी के आधार पर कल्याण क्राइम ब्रांच के अधिकारी अपने मातहतों के साथ बताए हुए पते पर जाल बिछाकर खड़े हो गए। कुछ देर बाद एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। बिना समय गंवाए पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रमजान इब्राहिम शेख (21) बताया। अधिक जांच में पता चला कि उसके ऊपर वालीव पुलिस स्टेशन, कोपर खैरणे, कल्याण-डोंबिवली के अलग-अलग पुलिस थाने में एक-दो नहीं, बल्कि 12 गुनाह दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक लाख 12 हजार रुपए के चोरी के चार बाइक बरामद किए हैं।

अन्य समाचार