केरल के कोडिन्ही गांव को दुनिया की ‘जुड़वां बच्चों की राजधानी’ कहा जाता है और वैज्ञानिक-डॉक्टर अब तक इसका जवाब नहीं खोज पाए हैं। खबरों के मुताबिक, यहां रह रहे ११,००० लोगों में से १,००० जुड़वां (१,००० में ४२ बच्चे जुड़वां) हैं जबकि वैश्विक औसत ६ जुड़वां/१,००० बच्चे हैं। केरल में इस रहस्य का पता २००६ में लगा था।