मुख्यपृष्ठग्लैमरए..आती क्या मेलबर्न

ए..आती क्या मेलबर्न

रानी मुखर्जी को खंडाला की सैर काफी पसंद है। आमिर खान का वो ‘आती क्या खंडाला’ गाना याद है न। खैर, तब से अबतक काफी मौसम और माहौल बदल चुका है। अब सुनने में आया है कि वे मेलबर्न जा रही हैं। जी हां, रानी मुखर्जी व निर्देशक करण जौहर मेलबर्न जा रहे हैं। यही नहीं, वे १५वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) से पहले ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे। रानी ने कहा, ‘सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों पर भाषण देना सम्मान की बात होगी।’ बकौल करण, यह क्षण भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक प्रभाव के विस्तार का प्रमाण है।

अन्य समाचार