सामना संवाददाता / मुंबई
एक महिला २५ लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूल गई, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने जांच के दौरान ३५ तोला सोने से भरा बैग बरामद किया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से टैक्सी ड्राइवर के घर तक पहुंची। शिकायतकर्ता महिला पिछले हफ्ते एक निजी टैक्सी में वसई से अपने रिश्तेदारों से मिलने जोगेश्वरी-वेस्ट आई थी। वहां सामान उतारने के बाद टैक्सी चली गई। उसी समय महिला को यह आभास हुआ कि उसका एक बैग कहीं खो गया। उक्त बैग में काफी सारे गहने थे। महिला वापस अपने घर वसई पहुंची और बैग की काफी खोजबीन की, लेकिन बैग नहीं मिला। इसके बाद महिला ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस को टैक्सी चालक की जानकारी मिली। जब पुलिस ने ड्राइवर से संपर्क किया तो उसने कार में बैग न होने के बारे में गोलमोल जवाब दिया। जब पुलिस ने उसे दोबारा कॉल किया तो वह फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की पत्नी से संपर्क किया। तब उसने कहा कि बैग घर पर है।