मुख्यपृष्ठअपराधकोलसेवाड़ी में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला,चार पर मामला दर्ज

कोलसेवाड़ी में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला,चार पर मामला दर्ज

सामना संवाददाता / कल्याण
मेरी मां को तेरा भाई क्यों चिढ़ाता है? यह बात पूछने पर गुस्साए युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ युवक के घर पहुंचा और जमकर मारपीट किया। मारपीट का बीच-बचाव करने गए एक युवक के ऊपर चॉपर से हमला कर दिया गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। वारदात सीसी टीवी में कैद है। जिसके आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-पूर्व खडेगोलवाली का रहनेवाला आनन्द सिंह तोमर (26) की मां को आकाश का छोटा भाई चिढ़ाया करता था। आनन्द यही बात आकाश से पूछने उसके घर पर गया, जिससे वह आगबबूला हो गया और उसको सबक सिखाने के लिए एक ऑटोरिक्शे में बैठकर चार लोग धारदार हथियार के साथ रात दस बजे के दरम्यान आनंद के घर पहुंच गए और उसको मारने लगे, इस पर बचाने के लिए राम कनौजिया नामक एक युवक आ गया, जिसके ऊपर उन लोगों ने चॉपर से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। आनन्द की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने आकाश चव्हाण, साहिल मोरे उर्फ बिट्टया, राहुल गौड़ और तुषार बाल्मीकि नामक चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना की सारी वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अन्य समाचार