जय सिंह / मुंबई
फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों ने एक ऐसे व्यक्ति का आधार कार्ड बना डाला, जिसने इस धरती पर जन्म ही नहीं लिया। दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कागजों की जांच पड़ताल किए बिना ही आधार कार्ड बना देता था। मिली जानकारी के अनुसार, बोरीवली पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद निंबालकर को मुखबिर ने सूचना दी कि चामुंडा सर्कल, सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर के गांजा अपार्टमेंट के नजदीक फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।
सूचना के आधार पर बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नामदेव जाधव ने पुलिस उपायुक्त अजय बंसल और सहायक पुलिस आयुक्त धारणेंद्र कांबले की सलाह पर एक टीम बनाई और जांच का आदेश दिया। पुलिस ने एक काल्पनिक नाम के साथ एक व्यक्ति को कार्ड बनाने के लिए भेजा, जिसका कभी इस धरती पर जन्म ही नहीं हुआ। गिरोह ने भेजी गई जानकारी के आधार पर आधार कार्ड बना डाला। इसके बाद पुलिस की टीम ने छापा मारा और उस जगह से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड बनाने की सामग्री सहित २ लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को ७ दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।