मुख्यपृष्ठग्लैमरबेटे आजाद संग आमिर ने की आरती

बेटे आजाद संग आमिर ने की आरती

बॉलीवुड में भी सितारे गणपति की सेवा में लगे हुए हैं। कई कलाकार अपने घर पर बाप्पा की मूर्ति स्थापित की है। कई सितारों की पूजा-अर्चना करती हुई तस्वीरें भी आई हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की तस्वीरें तो लोग देख चुके हैं, अब आमिर खान की भी तस्वीर आ गई है। आमिर खान की बहन निखत के घर पर बाप्पा विराजमान हुए हैं। ऐसे में आमिर ने वहां जाकर पूजा की। निखत और उनके पति संतोष हेगड़े के घर पर काफी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है। अब इसकी जो तस्वीर ऑनलाइन आई है, उसमें आमिर अपने सबसे छोटे बेटे आजाद के साथ बाप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं। आमिर अपने बेटे जुनैद और आजाद संग शनिवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह में भी शामिल हुए थे।

अन्य समाचार