मुख्यपृष्ठग्लैमरछिपकर रो रहे थे आमिर

छिपकर रो रहे थे आमिर

अभिनेता आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। उनके मन के हिसाब से अगर सीन नहीं हुआ तो फिर वे मानते नहीं। जब तक परफेक्ट टेक न हो जाए तब तक वे खुद ही डायरेक्टर बनकर सीन को ओके नहीं करते। खैर, यह तो हुई आज की बात। पर यह बात ढाई दशक पुरानी है। तब उनकी उतनी सुनता कौन था। अब एक पुराने वीडियो में ट्विंकल खन्ना आमिर की पोल खोलती नजर आती हैं। यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विंकल कहती हैं, ‘फिल्म ‘मेला’ की शूटिंग के दौरान एक बार आमिर चट्टान के पीछे छिपकर रो रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘आमिर अपने शॉट के बारे में सुझाव लेकर निर्देशक के पास गए थे, लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी थी।’ धर्मेश दर्शन के सामने उन दिनों आमिर की आवाज निकलती ही कहां थी। सो रोने के अलावा उनके पास कोई चारा ही नहीं था।

अन्य समाचार