मुख्यपृष्ठग्लैमरआमिर का त्याग

आमिर का त्याग

यह तो सभी जानते हैं कि सिगरेट पीना और तंबाकू चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद सिर्फ अनपढ़ ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे समझदार लोग भी इससे दूरी नहीं बना पाते और इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं। लेकिन स्मोकिंग से प्यार करनेवाले ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने बेटे जुनैद की खातिर इससे तौबा कर ली है। स्मोकिंग की बुरी आदत के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही अपनी स्मोकिंग की बुरी आदत को उन्होंने छोड़ दिया है, जबकि सिगरेट और पाइप पीने में उन्हें बहुत मजा आता था। यह एक ऐसी चीज थी, जिसे मैं बहुत पसंद करता था और तंबाकू खाने में मुझे आनंद आता था। मुझे खुशी है कि मैंने यह बुरी आदत छोड़ दी है। बेटे जुनैद के लिए नशा त्यागने वाले आमिर ने कहा, ‘मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी, ये चले या न चले मैं अपनी तरफ से स्मोकिंग छोड़ रहा हूं। एक पिता के तौर पर मैं त्याग करूंगा और मुझे उम्मीद है कि यूनिवर्स से इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा।’ किसी को रिजल्ट मिले या न मिले, लेकिन आपको बेहतर स्वास्थ्य का रिजल्ट जरूर मिलेगा आमिर!

अन्य समाचार