हर पिता की तरह आमिर खान भी चाहते हैं कि उनका बेटा उनसे चार कदम आगे बढ़कर खूब नाम और दाम कमाए। खुशी कपूर के साथ डेब्यू कर रहे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक जहां रिलीज के बाद धूम मचा रहा है, वहीं जुनैद की इस फिल्म के लिए पापा आमिर ने एक मन्नत मांगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर ने मन्नत मांगी है कि अगर उनके बेटे जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी, तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे। अब हम इसे पिता आमिर का नि:स्वार्थ प्रेम नहीं तो और क्या कहें जो बेटे की सफलता के लिए सिगरेट तक त्यागने को तैयार हैं।