विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी का बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए क्विज कांटेस्ट करा रहा है। इसी क्रम में कुड़वार के ४७ विद्यालयों की प्रतियोगिता हुई। जिसमें आंचल, सतीश, अरकान, कोमल व रीतेश टॉप फाइव चुने गए हैं।
कुड़वार ब्लॉक के संसाधन केंद्र पर बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र कुड़वार में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में जिज्ञासा की प्रवृत्ति बढ़ने के लिए धर्म देवी इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें ४७ विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय से एक-एक बच्चों ने प्रतिभाग किया । कुल १४० बच्चों ने प्रतिभाग किया। दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में चयनित २५ बच्चों से अंतिम चरण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समूह बनाकर पांच बच्चों का चयन किया गया और शीर्ष चयनित पांच बच्चों को जिले स्तरीय प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया।
विज्ञान एआरपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आंचल प्रजापति, कंपोजिट विद्यालय रवनिया-पश्चिम को प्रथम स्थान, सतीश कुमार कंपोजिट विद्यालय पूरे दशवत को द्वितीय स्थान, अरकान अहमद उच्च प्राथमिक विद्यालय धारावा को तृतीय स्थान तथा कोमल यादव कंपोजिट विद्यालय रवनिया-पश्चिम को चतुर्थ स्थान और रितेश सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे गोसाई को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। सभी पांच बच्चों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। इन पांच बच्चों के अतिरिक्त टॉप फाइव बच्चों को विकास क्षेत्र कुड़वार में सुधीर कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञान किट, गणित किट विज्ञान की पुस्तक प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह बच्चे जिले पर जाकर अपने नवरी गतिविधियों का प्रदर्शन तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। मनोज कुमार श्रीवास्तव एआरपी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बच्चों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा व बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान, मंत्री बृजेश मिश्रा , कृष्ण कुमार सिंह,रणधीर सिंह,अरुणेंद्र प्रताप सिंह,धर्मेंद्र तिवारी, विमलेश पांडे ,अरसला मसूद, प्रदीप यादव,मृदुल तिवारी, अनूपा श्रीसन, सुनील शर्मा, अरुण बरनवाल ,राजेश वर्मा, सहित कई शिक्षक तथा कार्यालय से एम आई एस इंचार्ज रणजीत सिंह, लेखाकार जगन्नाथ यादव, सरजू पाठक चंद्रभान गुणवत्ता प्रभारी ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।