मुख्यपृष्ठनए समाचार`आप' विधायक का मोहभंग; भाजपा छोड़ घर वापसी

`आप’ विधायक का मोहभंग; भाजपा छोड़ घर वापसी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए चार दिन पहले बीजेपी में पांच निगम पार्षदों में से एक पार्षद ने घर वापसी कर ली है। शाहबाद डेयरी (दिल्ली) वॉर्ड-२८ से एमसीडी पार्षद रामचंद्र चार दिन बाद ही बीजेपी छोड़कर वापस ‘आप’ में लौट आए हैं। रामचंद्र का चार दिन में ही बीजेपी से मोहभंग हो गया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में वापस शामिल कराया है। रामचंद्र इससे पहले बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। पार्टी में दोबारा शामिल होने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए एक शपथ भी ली। उन्होंने कहा, ‘मैं आज शपथ लेता हूं कि जिस तरह से मुझे कुछ लोगों ने गुमराह किया, मैं भविष्य में कभी भी उनके बहकावे में नहीं आऊंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। अब जीवन भर आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में निगम पार्षद रामचंद्र चार दिन पहले रविवार को `आप’ के कई पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे। रामचंद्र संग तस्वीर शेयर कर पार्टी नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा, `आप’ के पुराने साथी… रामचंद्र जी अपने परिवार में लौट आए हैं।’

अन्य समाचार