सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि, सीबीआई के मामले में जांच लंबित होने के चलते अभी वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस पैâसले को ऐतिहासिक बताया है और कहा है कि देश की हर अदालत ने भाजपा की साजिश का पर्दाफाश किया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद `आप’ ने एक प्रेस कॉन्प्रâेंस कर इसे सत्य की जीत बताते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। `आप’ नेताओं ने कहा कि भाजपा शुरू से ही इस मामले पर गंदी और ओछी राजनीति कर रही है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी जानती थी कि अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है, उन्हें पता था कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल जाएगी। इसीलिए, उन्होंने एक और साजिश रची और जिस दिन सुप्रीम कोर्ट में जमानत की सुनवाई होनी थी, उससे एक दिन पहले उन्होंने सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया। सीबीआई ने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया? क्योंकि अगर उन्हें ईडी मामले में जमानत मिल जाती, तो वे जेल से बाहर आकर दिल्ली की जनता के लिए १० गुना तेजी से काम करते। मैं आज बीजेपी से कहना चाहूंगी, एक के बाद एक-इस देश की हर अदालत ने आपकी साजिश का पर्दाफाश किया है…हर अदालत अरविंद केजरीवाल को जमानत दे रही है। मैं बीजेपी से कहना चाहूंगी, अपना अहंकार खत्म करो और दूसरी पार्टियों के खिलाफ साजिश रचना बंद करो। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।
केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निचली अदालत ने पहले ही बेल दे दी थी, आज सुप्रीम कोर्ट की जमानत बहुत बड़ी बात है। केंद्र सरकार ने पहले ही सोचा होगा कि आज नहीं तो कल सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी। जमानत मिलने के बाद भी वे जेल में रहें और सीबीआई के मामले में भी उनका समय बर्बाद हो, इसलिए उन्हें जेल में रखा गया था। कुछ समय लगेगा, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे।
भाजपा की धमकी, अगला नंबर आतिशी का
दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने जहां इसे ऐतिहासिक जीत बताया है तो वहीं बीजेपी ने लालू यादव को मिली अंतरिम बेल से केजरीवाल की तुलना की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जो नए सहयोगी लालू यादव हैं, उन्हें भी अंतरिम बेल मिली थी लेकिन बाद में दोषी सिद्ध होने पर उन्हें जेल में जाना पड़ा। सचदेवा ने कहा कि शराब नीति में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने जो घोटाला किया है, जो चोरी की है उस पर निर्णय अभी बाकी है। अतिशी और सौरभ भारद्वाज को तैयार रहना चाहिए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जो शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्त हैं उन्होंने घोटाले में इनका भी नाम लिया है।