मुख्यपृष्ठनए समाचार३१ जुलाई तक बढ़ी अभय योजना

३१ जुलाई तक बढ़ी अभय योजना

उल्हासनगर। उल्हासनगर में मनपा की अपील के बाद भी लोगों द्वारा टैक्स जमा नहीं किए जा रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से ३१ जुलाई तक अभय योजना की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अभय योजना के तहत कर दाताओं को विभिन्न तरह की छूट दी जाती है ताकि वे समय पर टैक्स जमा कर सकें। बता दें कि मनपा की तरफ से २२ जुलाई से २७ जुलाई तक संपत्ति कर पर शत-प्रतिशत जुर्माना माफ किया गया था। उल्हासनगर मनपा आयुक्त व प्रशासक अजीज शेख ने शहर के लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की थी। जिसके बाद २७ जुलाई की शाम तक कुल २१ करोड़ रुपए कर के रूप में जमा हुए थे। इसके पहले कर दाताओं को मनपा ने उनकी संपत्ति को जब्त करने और उनकी नीलामी की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद मनपा टैक्स जमा करने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। आयुक्त अजीज शेख और कर निर्धारण और संग्रह अधिकारी नीलम कदम-बोडारे ने अब इस योजना को ३१ जुलाई २०२४ तक बढ़ा दिया है और सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं, ऐसी अपील लोगों से की गई है।

अन्य समाचार