बिहार के मधुबनी में एक लड़की ने प्यार में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने प्रेमी के नाम खत भी लिखा और मोबाइल फोन के साथ इसे पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। घटना के २४ घंटे बाद भी पुलिस लड़की का पता नहीं लगा पाई है। घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव की हैं। यहां धौंस नदी के ऊपर बने पुल से नंदनी नाम की लड़की ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले युवती ने अपने प्रेमी अभिजीत के नाम खत भी लिखा। खत के साथ अपना मोबाइल भी पुल के पास छोड़ दिया। लड़की ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा, `अभिजीत जी आपसे जो चाहत है न वो बेपनाह है पर आपने मुझे नहीं समझा, मेरे प्यार को नहीं समझा। इज्जत का कुछ नहीं कहना। मैं सब कुछ छोड़ कर आई थी आपके पास पर आपने मुझे फिर भी ठुकरा दिया। आज तक इसी आस में जीती थी कि एक न एक दिन आपका भी दिल पिघल जाएगा और आप मुझे अपना लेंगे। अपने साथ अपने पास रख लेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक लड़की पूरी दुनिया को जीत ले, लेकिन अपने पति को ही न जीत पाए तो उसका कोई वजूद नहीं होता। अभिजीत जी, मैं आपसे बोली थी न कि आपसे शादी नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगी। अलविदा अभिजीत जी, अब आपकी नंदनी आपसे बहुत दूर जा रही है। अपना ख्याल रखना और खुश रहना। अभिजीत जी मेरे लिए आप अपने दिल में सिर्फ अच्छी यादें रखना। मुझसे जो भी गलती हुई हो उसके लिए प्लीज मुझे माफ कर देना।’