मुख्यपृष्ठग्लैमरअबराम की शाहरुख को फटकार! 

अबराम की शाहरुख को फटकार! 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान सोमवार को ईडन गार्डन्स में दिल्ली वैâपिटल्स (डीसी) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की जीत के गवाह बने। कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बाप-बेटे की जोड़ी अपनी टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं। अबराम क्रिकेट-प्रेमी हैं और वह अक्सर अपने पिता के साथ आईपीएल मैच देखने जाते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें शाहरुख और अबराम की प्यारी नोक-झोंक की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में एक्टर मजाक-मस्ती में अबराम की गर्दन पकड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह बात स्टार किड को पसंद नहीं आई और वह कुछ सेकंड के लिए नाराज हो गए। उन्होंने शाहरुख का हाथ दूर धकेल दिया और फिर एक्टर अपने बेटे के रिएक्शन पर हंसते हुए नजर आए। अबराम भी अपने पिता को उंगली उठाकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

अन्य समाचार