मुख्यपृष्ठनए समाचारऑफिस में फटा एसी, २ की मौत व २ घायल

ऑफिस में फटा एसी, २ की मौत व २ घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक आवासीय-सह-व्यावसायिक बिल्डिंग में काम करते समय एसी फटने से एक महिला समेत २ लोगों की मौत हो गई और २ अन्य लोग घायल हो गए। एसी फटने से ऑफिस में लगी खिड़की भी टूटकर गिर गई। बकौल पुलिस, मृतकों की शिनाख्त मसर्रत खान (२६) और आरिफ मंजूर खान (४८) के रूप में हुई है।

अन्य समाचार