– पीक समय में ५० से अधिक लोकल हुईं प्रभावित
सामना संवाददाता / मुंबई
पश्चिम रेलवे की एसी लोकल ट्रेन में सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। विरार से चर्चगेट जाने वाली ९:१३ बजे की एसी लोकल ट्रेन को सुबह ९:३० बजे ग्रांट रोड स्टेशन पर रोका गया, जिससे यात्रियों को लगभग आधे घंटे तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन में तकनीकी खराबी की समस्याएं आ गई थीं, इसकी वजह से पश्चिम रेलवे की १४ लोकल सेवाएं रद्द करनी पड़ीं, जबकि ३८ ट्रेनें विलंबित हुर्इं। पीक आवर्स में हुई इस समस्या के कारण भारी भीड़ के साथ-साथ यात्रियों की नाराजगी भी देखने को मिली। इतना ही नहीं ट्रेन रुकने के कारण, कई यात्री अन्य ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हुए, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की और शिकायत की कि इस तरह की तकनीकी समस्याओं का सामना बार-बार करना पड़ रहा है, जिससे यात्रा में असुविधा होती है। डयूटी पर समय से पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रेन रुक गई और हम स्टेशन पर ही फंसे रह गए। इस संदर्भ रेलवे विभाग की ओर से कोई जानकारी भी यात्रियों से साक्षा नहीं की गई।
पश्चिम रेलवे की ओर से इस समस्या पर अब तक कोई खुलासा नहीं आया है, लेकिन तकनीकी टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। एसी लोकल ट्रेन, जिसे आरामदायक और परेशानी-रहित सफर का दावा किया जाता है,लेकिन जिस तरह की बार-बार तकनीकी समस्याएं यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है।