सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी के राज में हादसे पर हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतरी है। दरअसल, शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर स्टेशन के पास सुबह एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि यह घटना सुबह करीब १०.४५ बजे हुई। मालगाड़ी की पहचान डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी ७०६४९ के रूप में की गई है। यह कटिहार डिविजन के कुमेदपुर स्टेशन से गुजर रही थी, जब यह हादसा हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस हादसे के कारण मुख्य लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया कि पटरी से उतरना ट्रैक की समस्या से संबंधित ‘इंजीनियरिंग समस्या’ के कारण हो सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।