प्रेम यादव / भायंदर
जाली दस्तावेजों के जरिए फ्लैट हड़पने की कोशिश करने के आरोप में नया नगर पुलिस ने राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम यासीन सलाउद्दीन कुरैशी है, जबकि चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। फरार आरोपियों में रफद कुरैशी, महबूब लोहार, इमरान चिपा और फिरोज चिपा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं।
यह मामला ओवेश शाकीर नूरी (५२) की शिकायत पर दर्ज किया गया था। ओवेश के मुताबिक, उनके काका हारून नूरी के निधन के बाद मीरारोड स्थित स्वास्तिक हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट का कानूनी कब्जा उनके परिवार को सौंपा गया था। इसके दस्तावेज भी सोसायटी को जमा किए गए थे। शिकायत के अनुसार, आरोप है की रफद कुरैशी ने सोसायटी में एक फर्जी हलफनामा जमा किया, जिसमें मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग किया गया था। इसके बाद रफद और उनके सहयोगियों ने फ्लैट पर अपना दावा ठोकने की कोशिश की।
जब ओवेश नूरी ने फ्लैट की मरम्मत शुरू की, तो आरोपियों ने उन्हें और उनके भाई शोएब नूरी को फ्लैट खाली करने की धमकी दी। ओवेश ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी तक दी। नया नगर पुलिस ने ओवेश नूरी की शिकायत पर एफआईआर क्रमांक ५६७/२०२४ के तहत धारा ४२० (धोखाधड़ी), ४६७ (जालसाजी), ४६८ (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी), ४७१ (फर्जी दस्तावेजों का उपयोग), ५०६ (धमकी) और ३८० (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है।