मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा अस्पतालों का कारनामा : एचआईवी किट में ही कर डाला घोटाला!

मनपा अस्पतालों का कारनामा : एचआईवी किट में ही कर डाला घोटाला!

– शेड्यूल्ड में शामिल होने के बावजूद हुआ लोकल पर्चेस
-उपनगरीय अस्पतालों में भी नहीं है किट
– जांच के लिए बाहर भेजे जा रहे नमूने
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मनपा अस्पतालों को लेकर आए दिन विवादों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों केईएम अस्पताल में कबाड़ वेंटीलेटर का मामला अभी तक चर्चा में ही है कि अब मनपा के प्रमुख और उपनगरीय अस्पतालों ने एक और कारनामा कर दिया है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि आपात स्थिति में इस्तेमाल किए जानेवाले एचआईवी किट को शेड्यूल्ड में शामिल होने के बावजूद अस्पताल में लोकल पर्चेस किया गया है। सबसे अचंभित करनेवाली बात यह है कि उपनगरीय अस्पतालों में एचआईवी किट ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छुट्टियों के दिन और गंभीर स्थिति में आनेवाले मरीजों के नमूनों को जांच के लिए निजी लैबों में भेजा जा रहा है। आरोप लग रहे हैं कि शिंदे राज में मनपा अस्पतालों ने एचआईवी किट में ही घोटाला कर डाला है।

केईएम और कूपर ने नहीं दिए जवाब
आरटीआई कार्यकर्ता चेतन कोठारी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी कि आपात स्थिति और अवकाश के दिनों में एचआईवी किट का कितना इस्तेमाल हुआ है। इसके जवाब में केईएम और कूपर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, नायर ने कहा है कि यह किट हमारे शेड्यूल्ड पर नहीं है। ऐसे में हमें साल २०२२ में २,४४४ और साल २०२३ में २,८६४ किट का लोकल पर्चेस करना पड़ा है। वहीं, नायर ने कहा है कि यह किट हमारे शेड्यूल्ड ६ में शामिल है। दूसरी तरफ सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उपनगरीय अस्पतालों में इसे न तो लोकल पर्चेस करते हैं और न ही शेड्यूल्ड द्वारा मांगते हैं।
यह होता है शेड्यूल्ड
बता दें कि मुंबई मनपा हर साल अस्पतालों से उनके सालभर की जरूरत के मुताबिक, तमाम तरह के किट और उपकरण आदि को मंगाती है। इसके बाद सेंट्रल परचेसिंग डिपार्टमेंट के जरिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी की जाती है। टेंडरिंग प्रक्रिया के बाद सबसे कम रेट देनेवाली कंपनियों की लिस्ट बनाई जाती है, जिसे शेड्यूल्ड कहा जाता है। इस लिस्ट को सभी मनपा अस्पतालों को दे दिया जाता है। इसके बाद मनपसंद किताब संबंधित कंपनियों से संपर्क कर आवश्यक दावों की तो और उपकरणों की खरीदी करते हैं।

अन्य समाचार