मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : ऑटो रिक्शाचालकों पर कार्रवाई की जाए

संपादक के नाम पत्र : ऑटो रिक्शाचालकों पर कार्रवाई की जाए

मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से ठाणे रेलवे पुलिस और लौहमार्ग पुलिस का ध्यान ठाणे स्टेशन की समस्या की ओर केंद्रित कराना चाहती हूं। दरअसल, स्टेशन के नीचे ऑटोरिक्शा लगाने वाले ऑटोरिक्शा चालक स्टेशन परिसर में यात्रियों को ले जाने के लिए आते हैं। इस दौरान ऑटोरिक्शा चालक यात्रियों से बदतमीजी भी करते हैं। अत: प्रशासन से निवेदन है कि इन ऑटोरिक्शा चालकों पर उचित कार्रवाई की जाए।
-रेश्मा लोखंडे, ठाणे

अन्य समाचार