कन्नड़ इंडस्ट्री के टीवी अभिनेता संपत जे राम का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संपत ने ३५ साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। उन्होंने २२ अप्रैल को नेलमंगला स्थित अपने घर पर आत्महत्या की थी। अभिनेता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि अभिनेता कुछ समय से तनाव में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संपत जे. राम पिछले कुछ समय से काम न मिलने की वजह से परेशान चल रहे थे। इस वजह से तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया। इस मामले पर एक्टर के परिवार वालों का रिएक्शन नहीं आया है। एक्टर के निधन पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। वहीं दिवंगत एक्टर के को-स्टार रहे राजेश ध्रुव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया। संपत के काम की बात करे तो उन्होंने `अग्निसाक्षी’ जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया।