सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेत्री क्रिसन परेरा को फर्जी तरीके से ड्रग्स के आरोप में शारजाह में फंसाया गया था। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा जांच कर शारजाह पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद उन्हें शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया। गुरुवार को वे मुंबई लौटीं, मुंबई लौटते ही उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और उनका आभार माना। इस दौरान क्रिसन परेरा ने गिरोह द्वारा और पांच लोगों को फंसाए जाने का खुलासा भी किया। बता दें कि बोरीवली में रहनेवाली अभिनेत्री क्रिसन परेरा ‘सड़क-२’, ‘बाटला हाउस’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार हुईं थीं परेरा
मार्च महीने में परेरा के नंबर पर खुद को फिल्म का इन्वेस्टर बतानेवाले गिरफ्तार आरोपी ने संपर्क किया था। इस दौरान आरोपी ने परेरा को एक वेब सीरीज के बारे में बताया। इसके लिए परेरा से उसने ग्रैंड हयात होटल में मुलाकात की। सब कुछ तय होने के बाद परेरा को ऑडिशन देने के लिए दुबई जाने की बात आरोपी ने की। साथ ही आरोपी ने आने-जाने का पूरा खर्च कंपनी द्वारा उठाए जाने की भी बात कही। उसके अनुसार, १ अप्रैल की मुंबई से शारजाह की टिकट निकाली गई। जाने से पहले आरोपी रवि ने परेरा को एक ट्रॉफी दी। उसे दुबई में किसी को देने की बात कही। इसके साथ ही बताया कि शारजाह हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति उन्हें रिसीव करेगा।
१ अप्रैल को जब परेरा शाहजहां हवाई अड्डे पर पहुंचीं, तो उन्हें रिसीव करनेवाला कोई नहीं था और न ही कोई होटल बुकिंग की गई थी। जब उसने अपने पिता को फोन किया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। साथ ही जब उसने पिताजी से रवि द्वारा दी गई ट्रॉफी के बारे में बताया, तो उसे शक हुआ और उसने उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा। जब वह शारजाह पुलिस के पास गई तो पुलिस को ट्रॉफी के अंदर से गांजा और अफीम मिला। जिसके बाद परेरा को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस ने इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके नाम एंथनी पॉल और राजेश बाभोटे है। इनकी गिरफ्तारी के बाद शारजाह पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर परेरा को रिहा कर दिया गया।
बदला लेने के लिए रची थी साजिश
इस मामले में आरोपी के बारे में क्रिसन परेरा की मां ने बताते हुए कहा कि आरोपी एंथोनी पॉल कुछ साल पहले लॉकडाउन के दौरान क्रिसन की बिल्डिंग में आया था, वहां उसकी बहन रहती है। उस समय क्रिसन परेरा के परिवार में जो कुत्ता था उसने एंथोनी को काटने की कोशिश की थी, जिसके बाद एंथोनी ने उसे टूटी हुई कुर्सी से मारा था। इसके बाद मैंने एंथोनी को भला-बुरा कहा था। इसके पहले भी मास्क को लेकर मेरी एंथोनी से कहासुनी हो गई थी और इन्हीं सारी बातों का बदला एंथोनी को लेना था, जिसके बाद से ही उसने क्रिसन को फंसाने की साजिश की थी। क्रिसन के पिता ने बताया कि आरोपी एंथोनी के लिए यह तो एक बहाना था, लेकिन इस तरह लोगों को फंसाने का सिलसिला उसने काफी दिनों से शुरू कर रखा था। फंसाने के बाद वह घरवालों से पैसे वसूल करता था। हमारे घर पर भी वो आया और क्रिसन के जेल से रिहा होने के लिए उसने प्रार्थना की और बाद में वो हमसे पैसों की मांग करने लगा।