मुख्यपृष्ठग्लैमरअदा और बिरयानी!

अदा और बिरयानी!

अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘बस्तर’ से पहले अदा ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में भी अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अदा ने ‘द केरल स्टोरी’ में एक मुस्लिम विरोधी किरदार निभाया था। फिल्म में एक ऐसे समूह की कहानी दिखाई गई थी, जो केरल में महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर करता है। ऐसे में अदा के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए नेटिजन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अदा कितनी धोखेबाज हैं! आम दिनों पर मुसलमान इन लोगों के लिए बुरे होते हैं। उनके खिलाफ नफरत वाली फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन रमजान में मुसलमान इन लोगों के लिए महान बन जाते हैं, क्योंकि इन्हें बिरयानी के लिए आमंत्रित किया जाता है।’ क्या इन महाशय का कहना यह है कि अदा के विचार या किरदार एक बिरयानी से बदल जाते हैं?

अन्य समाचार