मुख्यपृष्ठग्लैमरअदा को बदलना पड़ा नाम

अदा को बदलना पड़ा नाम

‘द केरला स्टोरी’ की सफलता से अदा शर्मा इन दिनों काफी खुश हैं। इसकी वजह है कि वे रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल जो हो गई हैं। अदा की ‘द केरला स्टोरी’ विवादों में घिरे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अब अदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अदा उनका असली नाम नहीं है। उन्होंने नाम बदलने की वजह भी बताई। एक इंटरव्यू में अदा ने बताया कि उनका असली नाम अदा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी अय्यर है। इसे बदलकर उन्होंने अदा शर्मा किया है। वे बताती हैं कि उनका असली नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल था। लोग उनका नाम सही से ले नहीं पाते थे। इसी कारण उन्होंने अपना नाम चामुंडेश्वरी से बदलकर अदा किया था।

 

अन्य समाचार