सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में भाजपा प्रणित ‘ईडी’ सरकार के आने के बाद से जनता के पैसे की लूट चल रही है। पिछले ९-१० महीनों में शिंदे-फडणवीस सरकार ने सरकारी खजाना लूटने का काम किया है। जी-२० शिखर सम्मेलन की बैठक के नाम पर सरकार पैसे उड़ा रही है, लेकिन किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है। दिल्ली में अडानी और राज्य में अजय आशर को सरकारी खजाने को लूटने के लिए खड़ा किया गया है, ऐसा सनसनीखेज आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया है। विधि मंडल के प्रेस रूम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा के ही विधायक अजय आशर को लुटेरा कहते थे, उसी अजय आशर को शिंदे-फडणवीस सरकार ने राजकोष पर बैठाया है। अब अजय आशर से सरकार का इतना प्यार क्यों? इस संदर्भ में सवाल पूछने पर सरकार चुप्पी साध लेती है। कई सवालों के जवाब इस सरकार ने नहीं दिए हैं। उन्हीं सवालों के उत्तर दिए, जिनके साथ वो सहज महसूस करती थी। किसानों को नुकसान-भरपाई नहीं दी गई। युवाओं की समस्याओं पर जवाब नहीं दिए, अब नौकरी के लिए आउटसोर्सिंग करने का निर्णय लेकर युवाओं को घोर अंधेरे में धकेलने का काम किया गया है। इस सरकार के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का कहना है कि किसानों की आत्महत्या हर दिन हो रही है, इतिहास में इतनी संवेदनहीन सरकार कभी नहीं हुई। एक विपक्षी पार्टी के तौर पर हमने लोगों के मुद्दों को उठाया, लेकिन इस सरकार ने ‘हम करे सो कानून’ की तरह काम किया। इस सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ही खत्म कर दिया है।
निष्ठुर, बहरी सरकार है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आगे कहा कि पहली बार निष्ठुर, बहरी सरकार देखने को मिली। राज्य के कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ११ किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन कृषि मंत्री ने जो उत्तर दिया, वह सरकार के बहरेपन का उदाहरण है। देश के अन्नदाता का अपमान किया गया। हमारा यह सवाल है कि गतिमान सरकार तिजोरी लूटने के लिए है या फिर जनता की मदद के लिए? आनंद शिधा में किसका आनंद है, यह जांच का विषय है। पटोले ने कहा कि विधानमंडल में राहुल गांधी का विरोध क्यों किया गया? अडानी का नाम लेने पर उन्हें क्यों परेशानी होती है? राहुल ने ललित मोदी-नीरव मोदी का नाम लिया था, वे ओबीसी नहीं हैं। अब ओबीसी भाजपा को मतदान नहीं करेगा। इस संवाददाता सम्मेलन में युवासेनाप्रमुख व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, कांग्रेस विधिमंडल विधायक दल नेता बालासाहेब थोरात, विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार आदि उपस्थित थे।
सांसद राहुल गांधी की सदस्यता मामला ….कल्याण में किया कांग्रेसियों ने जनआंदोलन
भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेसी आंदोलित हो उठे हैं। इसी क्रम में कल्याण शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पोटे के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने शनिवार सुबह कल्याण-पश्चिम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान, कल्याण स्टेशन रोड, छाया टॉकीज से होते हुए तहसीलदार कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी और मोदी विरोधी नारे लगाए। प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार कार्यालय जाकर उनके पीए को ज्ञापन देते हुए मांग की कि अगर राहुल गांधी का निलंबन वापस नहीं होता है तो सारे कांग्रेसी जनआंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन पोटे, ब्रिज दत्त, नवीन सिंह, लालचंद तिवारी, शकील शेख, नीलम पांडेय, सुनील उपाध्याय, इंद्रमणि मिश्रा, विनोद तिवारी के अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।