मुख्यपृष्ठनए समाचार‘मोदी और शाह के प्रिय उद्योगपति हैं अडानी’-संजय राऊत

‘मोदी और शाह के प्रिय उद्योगपति हैं अडानी’-संजय राऊत

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के प्रिय उद्योगपति और बिल्डर हैं और उन्हें ठेके देते हैं। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अडानी का कुछ नहीं कर सकते हैं। ऐसी तीखी टिप्पणी करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता और सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास अडानी के ठेके रद्द करने का न तो अधिकार है और न ही हिम्मत है। इसके साथ ही राऊत ने यह भी कहा कि अडानी को ठेके नरेंद्र मोदी और अमित शाह देते हैं, इसलिए फडणवीस के बयान का कोई महत्व नहीं है। संजय राऊत ने शनिवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में युवासेना की जोरदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने अडानी समूह को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की। राऊत ने कहा कि फडणवीस के पास अडानी के ठेके रद्द करने का अधिकार नहीं है, उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि क्या फडणवीस को अडानी के ठेके रद्द करने का अधिकार है, क्योंकि अडानी को ठेके मोदी और शाह द्वारा दिए जाते हैं। संजय राऊत ने धारावी विधानसभा सीट पर शिवसेना की दावेदारी की मांग का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि `धारावी बचाव आंदोलन’ को शिवसेना का समर्थन प्राप्त है और इस मुद्दे को वे शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस नेताओं से इस पर चर्चा की जाएगी। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाडी में किसी भी पार्टी के बीच मतभेद नहीं है और आघाडी की एकता मजबूत है। उन्होंने प्रकाश आंबेडकर से महाविकास आघाडी में शामिल होने की अपील की, ताकि भाजपा को राज्य से बाहर किया जा सके और संविधान की सुरक्षा की जा सके।

अन्य समाचार