मुख्यपृष्ठनए समाचारऑनलाइन गेम की लत ने बनाया हत्यारा... बेटे ने ली मां की...

ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया हत्यारा… बेटे ने ली मां की जान!

विशाखापट्टनम के मलकापुरम क्षेत्र में एक ऑनलाइन गेम की लत के कारण एक युवक हत्यारा बन गया और उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह भी है कि हत्या के बाद भी आरोपी बेटा बिना डरे और घबराए सामान्य व्यवहार करता रहा।
राजस्थान के रहने वाले बलबीर सिंह, जो हाल ही में विशाखापट्टनम में कोस्ट गार्ड कमांडर के पद पर तैनात हुए हैं, अपनी पत्नी अल्का सिंह (४७), बड़े बेटे हनुमान सिंह (२०) और छोटे बेटे आयुष्मान सिंह के साथ कोस्ट गार्ड ऑफिसर्स क्वार्टर्स में रहते हैं। बड़ा बेटा हनुमान बीटेक स्टूडेंट है और उसी ने अपनी मां की हत्या की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान ने अपने माता-पिता के खातों से १५,००० रुपए निकालकर गेम्स में गवां दिए। जब यह बात सामने आई तो परिजनों ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप छीनकर रख लिया। इसके बाद हनुमान ने अपनी मां से अपने डिवाइस वापस करने की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। गुस्से में आकर हनुमान ने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब हनुमान का छोटे भाई ने मां के बारे में पूछा तो हनुमान ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं। आयुष्मान ने अपने पिता को फोन पर यह जानकारी दी। इसके बाद बलबीर सिंह ने सुरक्षा गार्डों को सूचित किया। गार्ड्स ने आकर बंद कमरे को खोला, जहां अल्का सिंह का शव खून से लथपथ मिला। इस मामले में परिवार के सदस्यों का कहना है कि हनुमान सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है। उसकी मानसिक स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है।

अन्य समाचार