शो बिजनेस में कुछ लड़कियों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। डिजिटल निर्माता और फिटनेस मॉडल अदिति मिस्त्री का इस मामले में जवाब नहीं है। इन दिनों उनका एक पुराना पोस्ट फिर से वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनका अंदाज कमाल का है। इस पोस्ट पर अदिति को ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं। फोटो उनके जन्मदिन से जुड़ा लगता है, जिसमें उनके हाथ में एक केक नजर आ रहा है। केक पर २४ लिखा है। यानी वे २४ की हो गर्इं। बता दें कि यह बोल्ड महिला अक्सर अपने सनसनीखेज पोस्ट से सभी का ध्यान खींचती हैं। अदिति केवल फिटनेस ही नहीं, बल्कि अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उनके लिए फिटनेस और पैâशन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।