मुख्यपृष्ठनए समाचारआदित्य ठाकरे की कलाकारों को सलाह : प्रोमोशन करने से पहले चेक...

आदित्य ठाकरे की कलाकारों को सलाह : प्रोमोशन करने से पहले चेक करें फैक्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अटल सेतु यानी मुंबई ट्रांस हार्बर मार्ग के काम की तारीफ की है। इस पुल पर सफर के दौरान उन्होंने एक मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में वे भाजपा की तारीफ करती नजर आ रही हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने रश्मिका पर पेड प्रोमोशन करने का आरोप लगाया। इसे लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कलाकारों को सलाह देते हुए कहा कि प्रोमोशन करने से पहले वे फैक्ट चेक करें।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने यह विज्ञापन देखा है और इस पर उन्होंने कलाकारों को सलाह दी है। इसके लिए आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। आदित्य ठाकरे ने इस पोस्ट में रश्मिका द्वारा किए गए कुछ दावों को गलत बताते हुए उनकी सच्चाई भी सामने रखी है।
ये है सच्चाई
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैंने हाल ही में मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर एक कलाकार का विज्ञापन देखा (शायद इसका भुगतान किया गया हो)। यहां मैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत कर रहा हूं जिनका उल्लेख इस विज्ञापन में नहीं है। इसमें पहला यह है कि अटल सेतु-मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का ८५ प्रतिशत काम जून २०२२ तक यानी हमारी सरकार गिरने से पहले ही पूरा हो चुका था। इसका जो भी काम हुआ वह महाविकास आघाडी सरकार के दौरान हुआ। दूसरा शेष १५ प्रतिशत काम पूरा करने में भाजपा के नेतृत्व वाली खोके सरकार को २०२२ से २०२४ तक दो साल लग गए। इसके बाद जानबूझकर इस मार्ग के लोकार्पण में देरी की गई। तीसरा यह कि इसके पूरा होने के तीन महीने बाद मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के लिए डेट क्यों नहीं मिल रही थी? इस पोस्ट से आदित्य ठाकरे ने कुछ अहम बातें उठाते हुए कहा है कि उन्होंने इसके लिए मुंबई का विकास रोक कर रखा।

अन्य समाचार