मुख्यपृष्ठनए समाचारआदित्य ठाकरे का दृढ़ विश्वास : शिवड़ी का गढ़ बरकरार रखेंगे शिवसेना...

आदित्य ठाकरे का दृढ़ विश्वास : शिवड़ी का गढ़ बरकरार रखेंगे शिवसेना के निष्ठावान! …अजय चौधरी के कार्यालय का किया उद्घाटन

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवड़ी सहित लालबाग, परेल कई वर्षों से शिवसेना का गढ़ रहे हैं। यहां की जनता व शिवसैनिक निष्ठावान हैं इसलिए शिवसेना के निष्ठावान शिवड़ी के गढ़ को बरकरार रखेंगे। इस तरह का दृढ़ विश्वास कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार व शिवसेना विधायक अजय चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम शिवड़ी, परेल और लालबाग क्षेत्र को एक परिवार मानते हैं। मैं जब यहां आता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे अपने परिवार के पास आ गया हूं। यहां के शिवसैनिक भी निष्ठावान हैं। विधायक अजय चौधरी, सांसद अरविंद सावंत, पूर्व विधायक दगड़ू सकपाल, सुधीर सालवी, आशीष चेंबूरकर जैसे निष्ठावानों के जरिए यहां शिवसेना मजबूत है इसलिए सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि शिवसेना शिवड़ी का गढ़ बरकरार रखेगी क्योंकि उसे शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ और कांग्रेस, राकांपा, आप का समर्थन प्राप्त है। इस बीच माहिम सीट में कोविड काल में खुद की जान जोखिम में डालकर काम करनेवाले निष्ठावान शिवसैनिक महेश सावंत विधानसभा में खड़े हैं। वे लोगों के बीच रहनेवाले, पक्ष और भूमिका न बदलनेवाले व्यक्ति हैं।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को लूटनेवाले घाती-भाजपा के हाथ में फिर से राज्य को नहीं देना है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब निर्णायक बन गई है। ऐसे में कोई भी सीट हाथ से निकलती है तो इससे पूरे महाराष्ट्र का नुकसान होगा इसलिए भाजपा का मुख्यमंत्री की हवा वाली भूमिका बनाने वाले महाराष्ट्रद्रोही हैं। इस तरह का हमला भी उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि आयटम सॉन्ग लगाकर प्रचार करनेवाले महाराष्ट्र की सेवा क्या करेंगे। उन्होंने विरोधियों को चुनौती दी कि प्रत्येक दल कौन किसके साथ है, यह सार्वजनिक करे।

अन्य समाचार