मुख्यपृष्ठनए समाचारबहरा करने के बाद जागा प्रशासन! ... महिला इंस्पेक्टर ने साइलेंसर पर चलाया...

बहरा करने के बाद जागा प्रशासन! … महिला इंस्पेक्टर ने साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर

– इंदौर में १,००० से ज्यादा बाइक साइलेंसरों को किया नष्ट
सामना संवाददाता / इंदौर
स्वच्छता में नंबर एक स्थान पर रहने वाला इंदौर फिलहाल मोडिफॉइड बाइक सालेंसरों से परेशान है। क्âुभंकर्णी नीद में सोया इंदौर प्रशासन की अब जाकर नींद खुली है। मोडिफॉइड सालेंसरों से इंदौर के लोग बहरे हो रहे हैं और प्रशासन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। हालांकि, इंदौर प्रशासन ने एक हजार साइलेंसर जब्त किए हैं। जिन पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस विभाग की ही निरीक्षक रेखा सिंह ने खुद बुलडोजर से साइलेंसर को नष्ट किया। पुलिस विभाग का मानना है कि ऐसा करने से लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा। मोडिफॉइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई धार्मिक नगरी उज्जैन से शुरू हुई थी। इसके बाद भोपाल और अन्य शहरों में भी लगातार इस तरह का अभियान चल रहा है। इंदौर पुलिस ने पिछले महीने ३५० साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था। पुलिस ने फिर लोगों से अपील की कि महिला, बुजुर्ग और बच्चों की सुरक्षा के लिए मोडिफॉइड साइलेंसर का इस्तेमाल न करें। इंदौर के पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी ने कहा है कि अब उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो गैर-कानूनी रूप से मोडिफॉइड साइलेंसर का विक्रय कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन में सहयोगी न बने। बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ी संख्या में युवा मोटरसाइकिलों में मोडिफॉइड साइलेंसर का उपयोग करते हैं, जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करना है।

अन्य समाचार