मुख्यपृष्ठनए समाचारनवरात्रि पर भी मिलावट का नस्तर! ... टॉयलेट क्लीनर से सिंघाड़े साफ...

नवरात्रि पर भी मिलावट का नस्तर! … टॉयलेट क्लीनर से सिंघाड़े साफ करता दिखा यूपी का ठेलेवाला

सामना संवाददाता / लखनऊ
नवरात्रि के त्योहार में भी मिलावटखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। व्रत के दौरान सेवन किए जानेवाले सिंघाड़े में भी मिलावट कर उसे अपवित्र करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकानेवाली खबर सामने आई है। यहां एक ठेलेवाले को टॉयलेट क्लीनर से सिंघाड़ा साफ करते देखा गया। इस शॉकिंग वीडियो को जिसने भी देखा दंग रह गया। यहां के शंभू दयाल चौराहे के पास लोगों ने इरशाद नामक एक व्यक्ति को सिंघाड़े चमकाने के लिए टॉयलेट क्लीनर छिड़कते हुए पकड़ लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इरशाद को उसके ठेले सहित थाने ले गए।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाड़े पर टॉयलेट क्लीनर डालते पकड़ा है, जिसके बाद इलाके में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सदर बाजार बिजनौर की है, जिसमें सिंगाड़े बेचनेवाला इरशाद सिघाड़े पर टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब छिड़कता पकड़ा गया। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता बढ़ गई है। साथ ही साथ मामले की जांच की मांग उठ रही है।

गुस्से में दिखे लोग
स्थानीय लोगों ने ठेले वाले को रोककर इस कृत्य के बारे में बताया, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में लोगों के बीच चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है, क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा के मुद्दे से संबंध रखता है।ाâरता है।

अन्य समाचार