मुख्यपृष्ठनए समाचारगहरे समुद्र में रोमांच ने ले ली जिंदगी ... हादसे में गई पांच...

गहरे समुद्र में रोमांच ने ले ली जिंदगी … हादसे में गई पांच लोगों की जान

नई दिल्ली। टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने समुद्र में मीलों नीचे गए अरबपतियों के रोमांचक सफर का दुखद अंत हुआ। पनडुब्बी के लापता होने के बाद अब सभी यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समुद्र की गहराइयों में विनाशकारी विस्फोट से पनडुब्बी के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उस पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई। सागर की तलहटी में समाए टाइटैनिक जहाज को देखने की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी ओशनगेट की लोकप्रियता हाल के दिनों में दुनिया के अरबपतियों के बीच काफी बढ़ी थी। ओशनगेट कंपनी के दावों के अनुसार, उसके प्रभावशाली पनडुब्बी टाइटन से समुद में ४,००० मीटर की गहराई तक यात्रा की जा सकती है। ओशनगेट का टाइटन सबमरीन १९ जून को पांच लोगों के साथ टाइटैनिक जहाज देखने के अभियान पर निकला था। समर्सिबल हादसे में मारे गए पांच यात्रियों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांस के एक्सप्लोरर पॉल हेनरी और पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटोन रश शामिल थे।
टाइटन के चालक दल में ब्रिटिश उद्यमी और खोजकर्ता हामिश हार्डिंग शामिल थे। यह पहली बार नहीं था जब वे ऐसे साहसिक अभियान का हिस्सा बने थे। उनके नाम अन्वेषण-आधारित गतिविधियों में शामिल होने के लिए तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। वे बाहरी अंतरिक्ष में जानें वाले ब्लू ओरिजिन के अभियान में भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, हामिश हार्डिंग ही वह ब्रिटिश व्यवसायी थे जिन्होंने नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में भारत सरकार की मदद की थी। ५८ वर्षीय हार्डिंग के परिवार में दो बच्चे, एक सौतेला बेटा और पत्नी लिंडा हार्डिंग हैं। वे सभी हार्डिंग के सकुशल लौटने की दुआएं कर रहे थे, पर दुखद रूप से ऐसा नहीं हो सका। समुद्र की गहराईयों में जाने से पहले हार्डिंग ने अपना अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया था और मिशन के जोखिमों के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘न्यूफाउंडलैंड में ४० वर्षों में सबसे खराब सर्दियों के कारण, यह मिशन २०२३ में टाइटैनिक के लिए पहला और एकमात्र मानवयुक्त मिशन होने की आशंका है।

अन्य समाचार