मुख्यपृष्ठग्लैमरशिल्पा को नसीहत

शिल्पा को नसीहत

कुछ तो लोग कहेंगे फिर चाहे आप अच्छा करें या बुरा। फिटनेस की बदौलत अपनी उम्र को मात देनेवाली शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक वीडियो पर शेयर किया, जिसमें वो योग के बाद भगवान भास्कर को जिम वियर में अर्घ्य देती नजर आ रही हैं। अपनी फिटनेस से लोगों को इंस्पायर करनेवाली शिल्पा न केवल लोगों को योग सिखाती हैं, बल्कि अपने ऐप के जरिए लोगों को सही डायट के बारे में भी बताती हैं। पूजा-पाठ करने के साथ ही अपने बच्चों को मंत्रोच्चारण सिखानेवाली शिल्पा ने लिखा, ‘इस सोमवार आइए सूर्य की ऊर्जा को सकारात्मकता और उद्देश्य के साथ खुद में उतारें।’ शिल्पा के इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें नसीहत देते हुए भारतीय संस्कृति का खयाल रखने की बात कह रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सूर्य नमस्कार तो सही है, लेकिन क्या भारतीय संस्कृति और रिवाजों का ध्यान रखा गया है।’ एक ने लिखा, ‘भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान की पूजा सही कपड़े पहनकर करें।’

अन्य समाचार