मुख्यपृष्ठखेलअफगानी स्टार वाला झटका

अफगानी स्टार वाला झटका

अफगानिस्तान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को ७ विकेट से हराकर टी-२० विश्वकप २०२४ के सुपर-८ में जगह बना ली है। टीम ने अभी तक खेले अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब सुपर-८ से पहले ही अफगानिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर मुजीब उर रहमान टी-२० विश्वकप २०२४ से बाहर हो गए हैं। एक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुजीब उर रहमान के हाथ की चोट उन्हें परेशान कर रही है। उनके हाथ में मोच आ गई है। इसी वजह से वह आगे कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से वो आईपीएल २०२४ में भी नहीं खेल पाए थे। मुजीब ने युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए शुरुआती मैच खेला था, लेकिन बाकी दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में नूर अहमद खेले थे। नूर ने न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ १-१ विकेट हासिल किया था। अफगानिस्तान की टीम में मुजीब उर रहमान जगह की ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है। आईसीसी ने पुष्टि की है कि पापुआ न्यू गिनी पर अफगानिस्तान की जीत के बाद उनकी इवेंट तकनीकी कमेटी ने रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है।

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार