९० के दशक में नुसरत फतेह अली के एक गाने ने धूम मचा दी थी। इस गाने के बोल थे ‘आफरीन-आफरीन’। इस गाने में स्क्रीन पर लीजा रे को लिया गया था। लीजा का सौंदर्य ऐसा था कि वाकई जो भी देखता उसकी आंखें झपकना भूल जातीं। अब इतने सालों बाद अभिनेत्री लीजा रे ने ‘आफरीन-आफरीन गर्ल’ कहे जाने पर कहा है कि उन्हें इससे परेशानी होती है। उन्होंने कहा, ‘इस गाने ने मेरे करियर को ऊपर उठाया…लेकिन २५-२६ साल बाद…अभी भी लोग मुझे इसी से पहचानते हैं।’ लीजा ने कहा, ‘मेरे पास और बहुत काम है।