– भाजपा कर रही है धार्मिक ध्रुवीकरण
-देश में चल रही इंडिया गठबंधन की हवा
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विवादित बयान देकर देकर धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहे हैं। चूंकि उनके पास १० साल के अपने शासन के काम का कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है, इसलिए उनके पास लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह हिंदू- मुसलमान की बात नहीं करते और अगले दिन फिर हिंदू-मुसलमान पर भाषण देते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान भटक गया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री को अब धार्मिक ध्रुवीकरण पर जोर देना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में इंडिया आघाडी के नेतृत्व की हवा दिख रही है और महाराष्ट्र के माहौल का असर गुजरात समेत पूरे देश में दिख रहा है। खेड़ा ने भरोसा जताया कि इंडिया आघाडी महाराष्ट्र में ३५ सीटें जीतेगी। ४ जून को चुनाव परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी को झोला उठा कर नागपुर में दीक्षा भूमि में ध्यान करना चाहिए।
मोदी का इंटरव्यू ‘कपिल शर्मा की कॉमेडी शो’
कल शुक्रवार को तिलक भवन में पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी फिलहाल इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं। लेकिन वह जो कह रहे हैं उसे सुन कर हंसी आ रही है। आखिर मोदी ऐसी कौन सी दवा खाते हैं कि वह कल की बात भूल जाते हैं और फिर कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मोदी का इंटरव्यू ‘कपिल शर्मा के कॉमेडी शो’ जैसा लगता है। नरेंद्र मोदी ने अपने बयानों से प्रधानमंत्री की पद को भी हंसी का पात्र बना दिया है।