-इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले बलुअही में एक बेटे के हमले में जख्मी महिला ने इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लोगों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद दहेज हत्या में जेल से रिहा होने के बाद आरोपी अपनी मां से अक्सर विवाद करता था। घटना के दिन भी विवाद हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलुअही गांव में मंगलवार की सुबह सोनू तिवारी से उसकी 50 वर्षीय मां यशोदा देवी की कहासुनी हुई। सोनू ने दोपहर में सो रही मां के गर्दन पर फरसे से वार कर दिया। घायल महिला की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस मामले में यशोदा के बड़े बेटे मनोज तिवारी की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया था। बुधवार को इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाएगी। मेडिकल कॉलेज में मौजूद बड़े बेटे मनोज तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने कराया है। देर शाम को शव गांव पहुंचा तो घर वालों में कोहराम मच गया। सीओ उमेश चंद भट्ट ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ा ली जाएगी