ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई करोड़ों में होती है और वे लग्जरी लाइफ जीते हैं। वैसे कुछ कंजूस भी होते हैं। ये बात सुनकर आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि जब करोड़ों की कमाई हो तो कंजूसी की क्या जरूरत और आखिर वो कंजूस कौन है? तो बता दें कि वो कंजूस विराट कोहली हैं। जी हां, ये खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सभी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह का कहना है। युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सभी खिलाड़ियों का सीक्रेट भी पता रहता है। दरअसल, ये बात २०१६ की है। रेडियो मिर्ची के साथ इंटरव्यू में युवराज ने `कंजूस कौन’ का खुलासा किया था। हालांकि, युवराज ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया था, उनके पास आज अनुमानित संपत्ति १२७ मिलियन डॉलर यानी करीब १,०४६ करोड़ रुपए है। उस इंटरव्यू में युवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि हमारी टीम में कई कंजूस मौजूद हैं। फिलहाल, विराट कोहली सबसे बड़ा कंजूस है। उन्होंने कहा कि जब भी हम खाना खाने जाते हैं, मुझे ही पैसे देने पड़ते हैं। युवराज सिंह ने जब ये खुलासा किया तो इस बारे में विराट कोहली से भी पूछा गया। ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर युवी की इन बातों पर कोहली काफी हंसे थे। उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए मजाकिया अंदाज में खुद युवराज पर ही कंजूस होने का आरोप लगा दिया था। कोहली ने बताया था कि युवराज पहले अपने हिसाब से खाना मंगाने के लिए बोल देते थे। जब वह पनीर, कॉर्न पालक और दाल जैसी चीजें मंगा लेते थे तो वो नाराज होकर कहते यार वैâसा खाना ऑर्डर कर दिया और उसमें कमियां निकालते थे। अब आप ही निर्णय कीजिए आखिर कंजूस कौन?