मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार, यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन...

बिहार, यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन पुल …लोहे का पुल टूटकर गंग नहर में समाया

सामना संवाददाता / देहरादून 
पिछले कुछ दिनों से यूपी और बिहार में कई पुलिस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं, जिसके बाद अब उत्तराखंड से भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जहां एक निर्माणाधीन एक लोहे का पुल टूटकर गंग नहर में समा गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई मजदूर इसकी चपेट में नहीं आया। सरकार द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, रुड़की रेलवे स्टेशन को रुड़की की पीरबाबा कॉलोनी से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर गंग नहर पर पुल बनाया जा रहा था। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने २०२३ में किया था। इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। हाल ही में जब गंग नहर में पानी बंद हुआ, तो पुल के निर्माण में तेजी आई। इसके बाद पुल का ढांचा संबंधित ठेकेदार ने तैयार कर नहर के ऊपर बांध दिया। इसी बीच ३० अक्टूबर की रात नहर में पानी आने से पुल पानी में गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा रुड़की में २०१२ के एक पुल हादसे की याद दिलाता है, जब नगरनिगम के सामने बन रहे पुल का स्ट्रक्चर भी बह गया था और चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे।

अन्य समाचार