मुख्यपृष्ठनए समाचारकॉकरोच, छिपकली के बाद अब खाने में मिल रहे कांच के टुकड़े!...

कॉकरोच, छिपकली के बाद अब खाने में मिल रहे कांच के टुकड़े! …जानलेवा हुआ होटल का खाना

पिछले कई दिनों से अलग-अलग रेस्तरांओं के खाने में कीड़े निकलने की कई खबरें सुनी हैं, लेकिन, अमदाबाद के एक रेस्टोरेंट में खाने बेहद खतरनाक और जानलेवा चीज निकली है। शहर के गोटा के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक के खाने में कांच का एक बड़ा टुकड़ा निकला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सोमवार रात अमदाबाद के गोटा इलाके के एक बॉक्स पार्क के पास हुई। बॉक्स पार्क के बगल में एक रेस्तरां है। इस रेस्टोरेंट में एक परिवार खाना खाने गया था, लेकिन खाने के दौरान खाने में कांच का टुकड़ा निकला, जिसके बाद ग्राहक और उसके परिजन रेस्टोरेंट वाले पर भड़क गए। ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के मैनेजर से की। रेस्टोरेंट के मैनेजर और जिम्मेदार व्यक्ति को फोन कर जब ग्राहक ने पूछा कि कोई रेस्टोरेंट इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है? इसके जवाब में रेस्टोरेंट मैनेजर ने बड़ा ही अजीबोगरीब जवाब दिया। मैनेजर ने जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है कि शहद की बोतल टूट गई हो और उसके कांच का कोई टुकड़ा खाने में गिर गया हो।

नमकीन पैकेट में निकला था कांच का टुकड़ा
हाल ही में ऐसा मामला झारखंड से आया था, जिसमें एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके बताया था कि उन्हें एक फेमस ब्रांड की नमकीन के पैकेट में कांच का टुकड़ा मिला था।

अन्य समाचार