मुख्यपृष्ठनए समाचारआइस्क्रीम के बाद बर्गर में निकला कीड़ा ...महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर...

आइस्क्रीम के बाद बर्गर में निकला कीड़ा …महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ दिन पहले मुंबई के डॉक्टर द्वारा मंगाई गई आइस्क्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बर्गर किंग के वेज बर्गर में मरा हुआ कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे संबंधित वीडियो एक महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसे में अब सवाल उठाए जाने लगे है कि सड़क किनारे खाने-पीने के सामान में गड़बड़ी आम बात है लेकिन जब बात बड़े होटल या नामी ब्रांड की होती है तो लोगों का उन पर विश्वास होता है, लेकिन इस तरह ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य पदार्थ में ऐसा होने लगे तो किस पर विश्वास किया जाए। इंस्टाग्राम पर चिकाटाक्स पेज पर महिला ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला ने अपने बर्गर के अंदर मरे हुए कीड़े का क्लोज-अप दृश्य दिखाते हुए एक रील बनाई। वैâमरे के पीछे से वह अपनी घृणा व्यक्त करते हुए बता रही है कि मुझे अभी उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, लेकिन मैं इस विषय को सबके सामने लाना चाहती हूं।

अन्य समाचार