मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकसभा के बाद विधानसभा में भी दिखी तानाशाही! ... राहुल गांधी के...

लोकसभा के बाद विधानसभा में भी दिखी तानाशाही! … राहुल गांधी के बाद टीकाराम जूली का माइक बंद

सामना संवाददाता / जयपुर
अभी हाल ही में लोकसभा की कार्रवाई के दौरान विपक्ष नेता राहुल गांधी जब नीट के मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनका माइक अचानक बंद कर दिया गया है। राहुल गांधी के साथ हुई इस घटना को सभी ने तानाशाही बताया था। लोकसभा के बाद अब राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस साल का पहला सत्र का कारण बताते हुए राज्यपाल का अभिभाषण न होने पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा के बाद अब यहां भी हमारा माइक बंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल बुधवार सुबह ११ बजे से शुरू हुआ था। हंगामेदार शुरुआत के बाद करीब ४५ मिनट में ही सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में जमकर नारेबाजी की। १६वीं विधानसभा के इस दूसरे सत्र में विपक्षी दल के नेताओं ने सदन में जमकर नारेबाजी की और स्पीकर से ‘प्लास्टिक मुक्त राजस्थान’ की जगह ‘संविधान बचाने’ की शपथ दिलाने की मांग की। दूसरे सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण न होने पर भी विपक्ष ने सवाल उठाए और इसे संविधान को चैलेंज करना करार दिया था। जिस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जवाब देते हुए कहा कि दूसरे सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण जरूरी नहीं है।

अन्य समाचार