मुख्यपृष्ठनए समाचारनीतीश के बाद चिराग ने बढ़ाई मोदी की चिंता! -बिहार को लेकर...

नीतीश के बाद चिराग ने बढ़ाई मोदी की चिंता! -बिहार को लेकर कर दी बड़ी मांग

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अभी तक तो यही कहा जा रहा था कि मोदी ३.० सरकार कुछ वर्षों में ही गिर जाएगी। लेकिन अब तो ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं आपसी मतभेद के कारण कि यह सरकार कुछ महीनों में गिर सकती है। नीतीश कुमार तो पहले ही मोदी के सामने अपनी मांगों की लिस्ट लिए कतार में खड़े हैं, अब इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवन ने भी भाजपा की चिंता को बढ़ा दिया है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की लंबे समय से चली आ रही विशेष दर्जे की मांग को पीएम मोदी के सामने रखा जाएगा। यह कोई दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। हम इसके पक्ष में हैं। चिराग ने भले ही पीएम को बड़ा चेहरा और भाजपा को बड़ी पार्टी बताया हो लेकिन बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर चिराग ने निश्चित तौर पर मोदी के टेंशन को बढ़ा दिया है।

अन्य समाचार