जैकलीन के प्यार में गिरफ्तार ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब एक नया प्रेम पत्र लिखा है। सुकेश ने यह लेटर अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से जारी करवाया। जैकलीन इन दिनों गलत कारणों से खबरों में है। उनका नाम सुकेश मामले में जोड़ा गया है। उनकी प्राइवेट तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। सुकेश इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। वह २०० करोड़ रुपए की धन उगाही मामले में जेल में है। इस मामले में जैकलीन को सह-अभियुक्त बनाया गया है। इन सभी के बीच सुकेश ने अपनी बेबी गर्ल जैकलीन के लिए जेल से एक लेटर लिखा है। इसमें वह जैकलीन के लिए अपना प्यार व्यक्त करते नजर आ रहा है।