मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकसभा चुनाव में हार के बाद ... ईडी सरकार को सभी लगने...

लोकसभा चुनाव में हार के बाद … ईडी सरकार को सभी लगने लगे हैं लाडले! -जयंत पाटील ने कसा तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के बाद विधान सभा चुनाव में हार आंखों के सामने दिख रही है। इसको देखते हुए ईडी सरकार को सभी लाडले लगने लगे हैं। इसलिए रोज नए-नए चुनावा चूरन दे रही है। इस तरह का तंज एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए ईडी सरकार पर कसा।
जयंत पाटील ने कहा कि सारा फंड दो-तीन महीने के लिए ही आवंटित किया जाना है। यह सब केवल अल्पवधि के लिए है। निजी तौर पर प्रशासन के माध्यम से यह उपक्रम चलाए जा रहे है। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में उन्हें कोई पसंद नहीं था। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अब महाराष्ट्र में भी लोग लाडले यानी प्यारे लगने लगे हैं, ऐसा पाटील ने कहा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह लाड़-प्यार केवल दो-तीन महीने के लिए है। विशालगढ़ की घटना पर पूछे गए सवाल पर पाटील ने कहा कि इस तरह के हमले कायरतापूर्ण हरकत है। इस मामले में राज्य सरकार को उचित सावधानी बरतनी चाहिए थी।
आघाड़ी सफलता है महत्वपूर्ण
विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे गए सवाल पर जयंत पाटील ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सफलता हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है। पाटील ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनसीपी और शिवसेना में नए चेहरे देखने को मिलेंगे। जयंत पाटील ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गई हैं। पहले भी सरकार ने जो घोषणा की थी वे अब तक पूरी नहीं हुई हैं इसलिए राज्य की जनता सरकार की इस घोषणा पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।
जयंत पाटील ने कहा कि जुलाई महीने में राज्य में भारी बारिश हुई थी। कई लोगों की जान चली गई। किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसान संकट में है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा पंचनामा नहीं किया गया है। सरकार देखने को तैयार नहीं है क्योंकि सरकार के पास पैसा नहीं है। आंगनवाड़ी सेविकाओं को वेतन का भुगतान नहीं किया। राज्य सरकार इन सब पर ध्यान देने को तैयार नहीं है, सिर्फ हवा-हवाई बातें चल रही हैं, ऐसा जयंत पाटील ने कहा।

अन्य समाचार