-महायुति को करेंगे मतदान, तभी मिलेगा लाडली बहन योजना का लाभ
सामना संवाददाता / मुंबई
यदि मुख्यमंत्री ‘लाडली बहन योजना’ का दीर्घकालिक लाभ लेना है, तो महायुति उम्मीदवारों को चुनना होगा। वह जिम्मेदारी आपकी है। इसे ठीक से निभाओगे तो ही फायदा होगा, नहीं तो योजना बंद हो जाएगी। इस तरह की चेतावनी जनता को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार ने दी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर महायुति उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाएं, तो निधि भी खटाखट आएगी। इसके बाद उन्होंने अब एक बार फिर चेतावनी दी है।
महायुति घटक दलों की तरफ से सोमवार को महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। इसी दौरान अजीत पवार ने ये चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ‘लाडली’ बहन योजना’ का लाभ राज्य की ढाई करोड़ महिलाओं को मिलेगा। इस योजना की कई कठिन शर्तें आसान कर दी गई हैं। गरीब और मध्यम वर्ग की पात्र महिला लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहें, इसके लिए सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से योजना की जानकारी देने के साथ ही आवेदन दाखिल करने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से सुलझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने यह सब किया है। इसका लाभ हमें मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महिला बहनें और उनके परिवार के सदस्य महायुति के उम्मीदवारों को वोट दें। मुख्यमंत्री ‘लाडली बहन’ योजना’ का आवेदन नि:शुल्क भरने का आदेश महा ई सेतू केंद्र चालकों को दिया गया है। हर आवेदन के लिए सेतू चालकों को ५० रुपए दिए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने सवा करोड़ रुपए का प्रावधान किया है इसलिए आवेदन भरने के लिए पैसे की मांग करनेवालों के खिलाफ तत्काल तहसीलदार से शिकायत करें, इसमें तुरंत संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।