बिहार में हाल ही में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी। उस शराब कांड के बाद अब कोल्ड ड्रिंक कांड सामने आया है। राजधानी पटना के फतुहा क्षेत्र में एक ही परिवार के सात बच्चे कोल्ड ड्रिंक पीने से बीमार हो गए। घटना के बाद सभी बच्चों को तुरंत फतुहा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना के एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अरमान कुमार सड़क किनारे से मिली कोल्ड ड्रिंक की आधा लीटर सीलबंद बोतल ले आया था। घर के अन्य बच्चों ने भी उस कोल्ड ड्रिंक को एक साथ मिल-बांटकर पी लिया। कुछ देर बाद सभी बच्चों को चक्कर और उल्टियां आने लगीं। परिजनों ने तुरंत सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर पाते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना के बारे में १३ वर्षीय रानी कुमारी ने बताया कि उसका भाई अरमान सड़क से एक कोल्ड ड्रिंक लेकर आया, जिसे सभी बच्चों ने मिल-बांटकर पिया। इसके बाद सभी बीमार हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, सभी का इलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जहरीली कोल्ड ड्रिंक को लेकर चिंता और डर का माहौल है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि कोल्ड ड्रिंक के स्रोत और उसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके। बीमार बच्चों की पहचान प्रज्ञा कुमारी (५), सोनम कुमारी (६), सुरुचि कुमारी (७), राधा कुमारी (८), खेसारी कुमार (९), अरमान कुमार (१०) और रानी कुमारी (१३) के रूप में हुई है। ये सभी दरियापुर गांव निवासी हीरा लाल यादव के बच्चे हैं।